आईनॉक्स विंड ने 2,200 करोड़ रुपये की वित्तीय सुविधा के लिए आईसीआईसीआई बैंक नीत ‘कंसोर्टियम’ के साथ किया समझौता

आईनॉक्स विंड ने 2,200 करोड़ रुपये की वित्तीय सुविधा के लिए आईसीआईसीआई बैंक नीत ‘कंसोर्टियम’ के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 10:48 AM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 10:48 AM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आइनॉक्स विंड ने आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई वाले एक ‘कंसोर्टियम’ के साथ 2,200 करोड़ रुपये की वित्त सुविधा के लिए समझौता किया है।

आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) ने एक बयान में कहा, अग्रणी बैंक (आईसीआईसीआई बैंक) द्वारा किए गए कार्यशील पूंजी मूल्यांकन के अनुसार इस सीमा बढ़ाकर 2,400 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है।

बयान में कहा गया, आईसीआईसीआई बैंक नीत बैंकों के एक समूह के साथ 2,200 करोड़ रुपये की सीमा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ये सीमाएं मुख्य रूप से गैर-निधि (बैंक गारंटी तथा लेटर ऑफ क्रेडिट) आधारित हैं।

आईनॉक्स जीएफएल ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी (समूह) अखिल जिंदल ने कहा, ‘‘ ‘कंसोर्टियम’ व्यवस्था आईडब्ल्यूएल की वित्तीय मजबूती में बैंकिंग समुदाय के विश्वास को दर्शाती है। यह पिछली कई तिमाहियों के प्रयासों का परिणाम है और कंपनी के मजबूत परिचालन प्रदर्शन तथा इसके मजबूत दृष्टिकोण से समर्थित है। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका