विनिर्माण क्षेत्र की तीव्र वृद्धि के लिए नवाचार महत्वपूर्ण: भारत फोर्ज चेयरमैन

विनिर्माण क्षेत्र की तीव्र वृद्धि के लिए नवाचार महत्वपूर्ण: भारत फोर्ज चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 03:29 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 03:29 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बाबा कल्याणी ने सोमवार को कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि तेज वृद्धि हासिल करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र में नवाचार महत्वपूर्ण है।

उन्होंने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रौद्योगिकी विकसित करने की जरूरत पर भी जोर दिया।

कल्याणी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत को प्रौद्योगिकी में भी नवाचार करना होगा, हम सिर्फ वही नहीं कर सकते, जो हमें बाहर से मिलता है। हमें अब अपने उत्पाद बनाने की जरूरत है, जिसकी पश्चिमी दुनिया हमसे नकल करेगी।’’

उन्होंने कहा कि नए उत्पाद लाने के लिए नवाचार पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि विनिर्माण को 12 गुना बढ़ाने की जरूरत है और यही चुनौती है।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

अजय