इन्फोसिस का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये पर

इन्फोसिस का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 04:07 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 04:07 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने व्यापक वृद्धि के बाद आमदनी लक्ष्य बढ़ा दिया है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6,212 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इन्फोसिस लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी 4.2 प्रतिशत बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये हो गई।

इन्फोसिस ने लगातार दूसरी तिमाही में 2024-25 वित्त वर्ष के लिए अपने आमदनी के लक्ष्य को बढ़ाया है।

अब कंपनी को चालू वित्त वर्ष (2024-25) में आमदनी में 3.75 से 4.50 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जो पिछली तिमाही में दिए गए तीन से चार प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग