रतन टाटा को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ इन्फोसिस का दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा का कार्यक्रम

रतन टाटा को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ इन्फोसिस का दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा का कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 09:46 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 09:46 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को दिवंगत रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हुई। इस दौरान कंपनी ने अक्टूबर, 2001 में अपने विशाल परिसर में उनकी यात्रा की झलकियां और यादें साझा कीं।

टाटा ने उस समय इन्फोसिस के परिसर में लगभग पूरा दिन बिताया था और इस अवसर पर एक पेड़ भी लगाया था। पिछले कुछ वर्षों में यह पेड़ फल-फूल रहा है, जो ‘इन्फोसिस’ के लोगों को इस दिग्गज उद्योगपति के मूल्यों और उनकी समृद्ध विरासत की याद दिलाता है।

इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने वीडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अपने भाषण में कहा, “रतन टाटा ने हमारे देश पर एक अमिट छाप छोड़ी है, और वास्तव में हम सभी के लिए बड़े सपने देखने और जमीन से जुड़े रहने का अवसर प्रदान किया है। हम सभी को उनकी कमी खलेगी।”

इस दौरान प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की स्मृति में एक मिनट का मौन भी रखा गया।

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का नौ अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

भाषा अनुराग अजय

अजय