इन्फोसिस के सीईओ पारेख का सालाना वेतन 2023-24 में बढ़कर 66.24 करोड़ रुपये

इन्फोसिस के सीईओ पारेख का सालाना वेतन 2023-24 में बढ़कर 66.24 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख का वार्षिक पारितोषिक वित्त वर्ष 2023-24 में 17 प्रतिशत बढ़कर 66.24 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ बेंगलुरु मुख्यालय वाली आईटी कंपनी के शीर्ष अधिकारी उद्योग में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हो गये हैं।

पारेख को वित्त वर्ष 2022-23 में में 56.4 करोड़ रुपये का सालाना पारितोषिक मिला था।

इन्फोसिस की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पारेख के 66.24 करोड़ रुपये के वेतन में 2015 की योजना के तहत 39.03 करोड़ रुपये का 2,58,636 आरएसयू (प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट) शामिल है और 2019 योजना के तहत 32,447 आरएसयू शामिल हैं।

इसके अलावा, पारेख के पारितोषिक में निश्चित वेतन (आधार वेतन, सेवानिवृत्ति लाभ), बोनस प्रोत्साहन और ‘वैरिएबल पे’ शामिल हैं। यह कुल मिलाकर 66.25 करोड़ रुपये बैठता है।

इन्फोसिस के सीईओ का मूल वेतन सात करोड़ रुपये, सेवानिवृत्ति लाभ 47 लाख रुपये जबकि ‘वैरिएबल पे’ 19.75 करोड़ रुपये थी।

भाषा रमण अजय

अजय