यूरोप में मुद्रास्फीति कम हुई, यूरोपीय केंद्रीय बैंक दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं

यूरोप में मुद्रास्फीति कम हुई, यूरोपीय केंद्रीय बैंक दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 04:46 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 04:46 PM IST

फ्रैंकफर्ट, दो जुलाई (एपी) यूरोपीय क्षेत्र में मुद्रास्फीति जून में 2.5 प्रतिशत तक कम हो गई, लेकिन यह अब भी यूरोपीय केंद्रीय बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

ऐसे में यूरोपीय केंद्रीय बैंक अपनी प्रमुख उधारी दर में और कटौती करने की जल्दी में नहीं है। यूरोपीय संघ में 20 देश शामिल हैं।

मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में मुद्रास्फीति मई के 2.6 प्रतिशत से नीचे थी। मुद्रास्फीति 10.6 प्रतिशत के अपने उच्चतम स्तर से लगातार नीचे आ रही है।

आंकड़ों से संकेत मिलता है कि मुद्रास्फीति अभी कुछ समय के लिए 2-3 प्रतिशत के बीच रह सकती है। इस दौरान सेवाओं की मुद्रस्फीति 4.1 प्रतिशत रही।

एपी पाण्डेय अजय

अजय