यूरोप में मुद्रास्फीति में नरमी, पर अभी भी दहाई अंक में

यूरोप में मुद्रास्फीति में नरमी, पर अभी भी दहाई अंक में

यूरोप में मुद्रास्फीति में नरमी, पर अभी भी दहाई अंक में
Modified Date: November 30, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: November 30, 2022 7:47 pm IST

फ्रैंकफर्ट, 30 नवंबर (एपी) ऊर्जा की कीमतों में नरमी आने के बाद यूरोप में एक साल से भी अधिक समय के बाद मुद्रास्फीति में पहली बार कमी आई है। हालांकि इसके बावजूद यह दहाई अंकों में और लगभग रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है।

यूरोपीय संघ की सांख्यिकीय एजेंसी यूरोस्टेट ने बुधवार को बताया कि यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक नवंबर में 10 फीसदी पर रहा। अक्टूबर में यह 10.6 फीसदी पर था और जून 2021 के बाद पहली बार घटा है।

 ⁠

मुद्रास्फीति के काबू से बाहर होने की वजह ऊर्जा की ऊंची कीमतें थी जो यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद रूस के प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में कटौती करने से बढ़ी थीं। हालांकि इन गर्मियों में प्राकृति गैस के दाम अपने सर्वकालिक स्तर से नीचे आए क्योंकि यूरोप ने अन्य देशों से आपूर्ति लेनी शुरू कर दी।

विश्लेषकों के अनुसार नवंबर के मुद्रास्फीति के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यूरोप का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में तीव्र वृद्धि की गति कुछ कम कर सकता है।

एपी

मानसी रमण

रमण


लेखक के बारे में