यूरो मुद्रा इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में मुद्रास्फीति रिकॉर्ड 7.4 प्रतिशत पर

यूरो मुद्रा इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में मुद्रास्फीति रिकॉर्ड 7.4 प्रतिशत पर

यूरो मुद्रा इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में मुद्रास्फीति रिकॉर्ड 7.4 प्रतिशत पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: April 29, 2022 9:26 pm IST

ब्रसेल्स, 29 अप्रैल (एपी) यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति रिकॉर्ड 7.4 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है।

रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में धीमी गति से आर्थिक पुनरूद्धार की वजह से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।

यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने शुक्रवार को बताया कि अप्रैल में वार्षिक महंगाई दर 7.5 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई, जो वर्ष 1997 के बाद से सबसे अधिक है। मार्च में यह 7.4 प्रतिशत पर थी और इसमें लगातार छठे महीने वृद्धि हुई है।

 ⁠

इसके अलावा ऊर्जा की कीमतों में आश्चर्यजनक रूप से 38 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि रूस और यूक्रेन में बीच युद्ध तथा वैश्विक ऊर्जा संकट से यूरोप के 34.3 करोड़ लोगों को बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

यूरोस्टेट के अनुसार राजनीति और अर्थव्यवस्था से जुड़े कारणों से उच्च मुद्रास्फीति बनी हुई है। इसी कारण सरकारें बुरी तरह से प्रभावित परिवारों की नकदी देकर मदद कर रही है।

एपी जतिन रमण

रमण


लेखक के बारे में