उद्योग सम्मेलन: मध्यप्रदेश को मिले 8,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

उद्योग सम्मेलन: मध्यप्रदेश को मिले 8,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 10:16 PM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 10:16 PM IST

ग्वालियर, 28 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार के क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से कुल 8,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। इनमें अदाणी समूह का 3,500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव भी शामिल है।

इसके अलावा, रिलायंस राज्य में नवीकरणीय गैस और संपीड़ित बायोगैस परियोजनाओं में निवेश करने की योजना बना रही है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में निवेश, नवाचार और पर्यावरण अनुकूल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और पहल को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। साथ ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।”

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के बड़े उद्योगों से कुल 8,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 35,000 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। प्रदेश में 2,500 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) ने 5,000 करोड़ रुपये निवेश करने की मंशा जताई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) अपने ग्वालियर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत चार नए औद्योगिक पार्क खोलेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय