नीतिगत निरंतरता से उद्योग जगत उत्साहित, कारोबारी भरोसा दो तिमाही के उच्चस्तर पर: सीआईआई

नीतिगत निरंतरता से उद्योग जगत उत्साहित, कारोबारी भरोसा दो तिमाही के उच्चस्तर पर: सीआईआई

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 02:34 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 02:34 PM IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) कारोबारी भरोसा सूचकांक चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान दो तिमाही के उच्चस्तर 68.2 पर पहुंच गया।

सीआईआई ने लोकसभा चुनावों के बाद अपने पहले सर्वेक्षण में कहा कि उद्योग जगत नीतिगत मोर्चे पर निरंतरता से उत्साहित है।

सीआईआई कारोबारी परिदृश्य सर्वेक्षण का 128वां दौर सितंबर, 2024 में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी उद्योग क्षेत्रों में अलग-अलग आकार की 200 से अधिक फर्मों को शामिल किया गया।

उद्योग निकाय ने कहा कि आम चुनावों के बाद आर्थिक गति में तेजी आई है।

सीआईआई ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि अच्छी रही है, साथ ही आगामी त्योहारी सत्र के लिए वृद्धि के अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

रिपोर्ट में आगाह किया गया कि वैश्विक परिदृश्य में अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे उभरती आर्थिक स्थितियों पर सावधानीपूर्वक नजर रखने की जरूरत है।

सर्वेक्षण में उत्तरदाताओं ने कुछ छोटी-मोटी व्यावसायिक चिंताओं को उजागर किया है, जिनमें लंबे समय से चल रहे भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक जिंस कीमतों में उछाल और बाहरी मांग में कमी प्रमुख हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय