औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 5.2 प्रतिशत बढ़कर छह माह के उच्चतम स्तर पर: सरकारी आंकड़ा |

औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 5.2 प्रतिशत बढ़कर छह माह के उच्चतम स्तर पर: सरकारी आंकड़ा

औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 5.2 प्रतिशत बढ़कर छह माह के उच्चतम स्तर पर: सरकारी आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 05:28 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 5:28 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) त्योहारी मांग और विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के कारण देश में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) बीते साल नवंबर में 5.2 प्रतिशत बढ़कर छह महीने के उच्चतम स्तर पर रहा।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर, 2023 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

इससे पहले औद्योगिक उत्पादन में उच्चतम वृद्धि दर मई, 2024 में 6.3 प्रतिशत रही थी। जून में वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत जबकि जुलाई में पांच प्रतिशत रही थी।

अगस्त में आईआईपी वृद्धि स्थिर रही थी लेकिन सितंबर में यह 3.1 प्रतिशत जबकि अक्टूबर में 3.7 प्रतिशत बढ़ी थी।

आंकड़ों के अनुसार, आईआईपी के संदर्भ में मापी गई औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि अप्रैल-नवंबर 2024 में 4.1 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6.5 प्रतिशत थी।

आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में खनन उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 1.9 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें सात प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर नवंबर में बढ़कर 5.8 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 1.3 प्रतिशत थी।

बिजली उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 4.4 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले 5.8 प्रतिशत थी।

उपयोग आधारित वर्गीकरण के अनुसार, पूंजीगत वस्तु खंड की वृद्धि नवंबर, 2024 में बढ़कर नौ प्रतिशत हो गई, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में इसमें 1.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

त्योहारी मांग के कारण, नवंबर में उपभोक्ता टिकाऊ (बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद) वस्तुओं का उत्पादन समीक्षाधीन महीने के दौरान 13.1 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, नवंबर, 2023 में 4.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

नवंबर, 2024 में उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन की वृद्धि दर 0.6 प्रतिशत पर लगभग स्थिर रही, जबकि नवंबर, 2023 में इसमें 3.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, बुनियादी ढांचे/निर्माण वस्तुओं में नवंबर, 2024 में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि थी।

आंकड़ों के अनुसार प्राथमिक वस्तुओं के उत्पादन में नवंबर, 2024 में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले नवंबर में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

मध्यवर्ती वस्तुओं के श्रेणी में वृद्धि समीक्षाधीन महीने में पांच प्रतिशत रही, जो एक साल पहले 3.4 प्रतिशत से अधिक थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers