विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 3.1 प्रतिशत बढ़ा |

विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 3.1 प्रतिशत बढ़ा

विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 3.1 प्रतिशत बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 04:37 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 4:37 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) सितंबर में 3.1 प्रतिशत बढ़ा है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2023 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रही थी। हालांकि, इस साल अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ सितंबर, 2024 के लिए आईआईपी वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत रही है, जबकि अगस्त, 2024 में यह 0.1 प्रतिशत घटा था।’’

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2024 के लिए खनन, विनिर्माण तथा बिजली क्षेत्र के उत्पादन में क्रमशः 0.2 प्रतिशत, 3.9 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान औद्योगिक उत्पादन की वृद्धिदर चार प्रतिशत रही है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)