इंडसइंड बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 40 प्रतिशत घटकर 1,331 करोड़ रुपये पर

इंडसइंड बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 40 प्रतिशत घटकर 1,331 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 04:49 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 04:49 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 40 प्रतिशत घटकर 1,331 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,202 करोड़ रुपये रहा था।

इंडसइंड बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 14,871 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,530 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 5,347 करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता की स्थिति बिगड़ी है। सितंबर तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर सकल कर्ज का 2.11 प्रतिशत हो गईं, जबकि एक साल पहले यह 1.93 प्रतिशत थीं।

शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 0.64 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले इसी समय यह 0.57 प्रतिशत था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) घटकर 16.51 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर, 2023 के अंत में 18.21 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय