इंडसइंड बैंक को प्रवर्तकों से 2,021 करोड़ रुपये का पूंजीगत लाभ मिला

इंडसइंड बैंक को प्रवर्तकों से 2,021 करोड़ रुपये का पूंजीगत लाभ मिला

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) हिंदुजा समूह के इंडसइंड बैंक को तरजीही वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलने के बाद प्रवर्तकों से 2,021 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है।

इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वारंट जुलाई 2019 में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के साथ विलय के तहत जारी किए गए थे।

प्रवर्तक संस्थाओं ने वारंट जारी किए जाने के वक्त 673 करोड़ रुपये का भुगतान किया था और आज 2,021 करोड़ रुपये की शेष राशि का भुगतान किया गया।

ये प्रवर्तक संस्थाएं – इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) और इंडसइंड लिमिटेड हैं।

बैंक की वित्त समिति ने गुरुवार को प्रवर्तक संस्थाओं को 1,57,70,985 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर