जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी एट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी इंडस टावर्स

जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी एट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी इंडस टावर्स

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 08:00 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) दूरसंचार अवसंरचना कंपनी इंडस टावर्स सौर पीवी संयंत्र से नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी एट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 38.03 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

इंडस टावर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) बिजली संयंत्र से 130 मेगावाट अक्षय ऊर्जा प्राप्त होगी।

बयान में कहा गया है, “…कंपनी ने 12 दिसंबर, 2024 को व्यक्तिगत उपयोग के तहत सौर पीवी संयंत्र से नवीकरणीय ऊर्जा की खरीद को लेकर विशेष उद्देश्य के लिए बनाई गई (एसपीवी) जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी एट लिमिटेड के साथ एक बिजली खरीद समझौता किया है।”

बयान के अनुसार, “इसके संबंध में कंपनी एसपीवी के इक्विटी शेयरों की खरीद के माध्यम से लगभग 38.03 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए एक समझौता भी करेगी।”

जेएसडब्ल्यू ग्रीन एनर्जी एट को अक्टूबर, 2024 में पारंपरिक और/या गैर-पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके बिजली या किसी अन्य ऊर्जा का निर्माण, विकास, स्वामित्व, उत्पादन, आपूर्ति, संचय, संचरण, वितरण, भंडारण, खरीद और बिक्री करने के लिए शामिल किया गया था।

भाषा अनुराग रमण

रमण