इंडो फार्म इक्विपमेंट के निर्गम को बोली के पहले दिन 17.70 गुना अभिदान

इंडो फार्म इक्विपमेंट के निर्गम को बोली के पहले दिन 17.70 गुना अभिदान

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 09:35 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के पहले दिन 17.70 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 84,70,000 शेयरों के मुकाबले 14,99,60,184 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह बिक्री के लिए उपलब्ध निर्गम के मुकाबले 17.70 गुना है।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 28.56 गुना, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 18.54 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 8.10 गुना अभिदान मिला।

इंडो फार्म इक्विपमेंट ने सोमवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए हैं।

निर्गम के लिए मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर है। निर्गम के लिए आवेदन दो जनवरी तक दिये जा सकते हैं।

इस 260 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और प्रवर्तक रणबीर सिंह खडवालिया द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य कृषि उपकरण बनाती है।

कंपनी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण