मुंबई, पांच अक्टूबर (भाषा) घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को कहा कि वह अपने पूरे नेटवर्क में अस्थायी रूप से प्रणाली व्यवधान का सामना कर रही है। इससे उसकी वेबसाइट और बुकिंग प्रभावित हो रही है।
एयरलाइन ने यह भी कहा कि इससे ‘चेक-इन’ में देरी हो सकती है और वह जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रही है।
इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट किया, ”हम इस समय अपने पूरे नेटवर्क में अस्थायी रूप से प्रणाली व्यवधान का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग प्रभावित हो रही है। इसके चलते ग्राहकों को प्रतीक्षा समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है और ‘चेक-इन’ में समय लग सकता है।”
इंडिगो ने कहा कि वह सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रही है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय