नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होकर 2,998.1 करोड़ रुपये हो गया।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन का परिचालन करने वाली कंपनी ने शुक्रवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में उसका लाभ 1,422 करोड़ रुपये था।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में हमने करीब 30 अरब रुपये का मुनाफा कमाया जो 15.4 प्रतिशत लाभ मार्जिन दर्शाता है। लगातार पांच तिमाहियों के लाभ के साथ हम कोविड-19 के नुकसान से उबर रहे हैं और अब नेटवर्थ फिर से सकारात्मक हो गई है।’’
दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 20,062.3 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 15,410.2 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम