इंडिगो के विमान में धुंआ निकलने की चेतावनी से मचा हड़कंप, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo flight emergency landing : इंडिगो के विमान में धुंआ निकलने की गलत चेतावनी जारी हुई, डीजीसीए जांच करेगा

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 09:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली। Indigo flight emergency landing : दिल्ली से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान में रविवार को सामान रखे जाने की जगह से धुंआ निकलने की चेतावनी का सायरन बिना किसी कारण के बज उठा। यह घटना विमान के हवाईअड्डे पर उतरने से पहले की है।

यह भी पढ़ेंः  बिना ब्रा के रोड पर नजर आईं पूनम पांडे, यूजर बोले-क्या फायदा पैसा कमाने का जब एक ब्रा ना खरीद पाओ, देखें रिएक्शन

Indigo flight emergency landing इंडिगो ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एयरबस विमान में जांच की गई और इस चेतावनी को गलत पाया गया।’’ इसमें कहा गया कि धुंए का पता लगाने की प्रणाली में आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः  इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

यह भी पढ़ेंः  नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Indigo flight emergency landing : अधिकारियों ने बताया कि विमान को कोलकाता हवाईअड्डे पर सुबह 10.45 बजे उतरना था लेकिन करीब 10.20 बजे धुएं की चेतावनी मिली। इसके बाद पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण सेवा से संपर्क किया और फिर विमान को प्राथमिकता के साथ उतारने के बंदोबस्त किए गए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई थीं।

बीते कुछ महीनों में विभिन्न एयरलाइनों के विमानों में तकनीकी खामी की कई घटनाएं सामने आई हैं।

और भी है बड़ी खबरें…