शुल्क के प्रति भारत का ‘स्मार्ट’ रुख सुनिश्चित कर सकता है व्यापार वार्ता की सफलता: सलाहकार
शुल्क के प्रति भारत का ‘स्मार्ट’ रुख सुनिश्चित कर सकता है व्यापार वार्ता की सफलता: सलाहकार
(ऋषिकेश कुमार)
वाशिंगटन, नौ अप्रैल (भाषा) अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) में व्यापार पर वरिष्ठ सलाहकार मार्क लिनस्कॉट ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की शुल्क घोषणाओं को लेकर जवाबी कार्रवाई की तुलना में कूटनीति को प्राथमिकता देने का भारत का निर्णय सफल द्विपक्षीय व्यापार वार्ता का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
‘पीटीआई वीडियो’ के साथ विशेष बातचीत में लिनस्कॉट ने भारत की रणनीति की प्रशंसा करते हुए इसे ‘अत्यंत स्मार्ट’ कदम बताते हुए तर्क दिया कि यह देश को दीर्घकालिक आर्थिक लाभ के लिए अनुकूल स्थिति में रखता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों से आयात पर व्यापारिक शुल्क की घोषणा की, जिससे वैश्विक बाजार में उथल-पुथल और संभावित व्यापार युद्ध की आशंकाएं पैदा हो गई हैं।
विपक्षी दलों के हंगामे के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जवाबी शुल्क लगाने से परहेज किया है, जिसे लिंस्कॉट ने ‘सही कदम’ बताया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि जवाबी कार्रवाई से अक्सर तनाव बढ़ता है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि जवाबी शुल्क के जवाब में अतिरिक्त उपाय किए जाते हैं, तो स्थिति और खराब होती है।
लिनस्कॉट ने कहा, “भारत की तटस्थ और कूटनीतिक प्रतिक्रिया हालांकि घरेलू स्तर पर राजनीतिक रूप से ‘जोखिम भरी’ है, लेकिन इसने आगामी वार्ता के लिए एक मजबूत नींव रखी है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



