नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के गैर-कार्यकारी चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक अजय कुमार चौधरी ने कहा है कि भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) उद्योग का आकार 2024 में लगभग 110 अरब डॉलर का होने का अनुमान है। इसके 2029 तक 420 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अनुकूल नीतियों के कारण इस क्षेत्र में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।
चौधरी ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर सरकार का कदम, साथ ही युवा और प्रौद्योगिकी-प्रेमी आबादी की वजह से वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर जा रहा है।
उद्योग निकाय एसोचैम ने चौधरी के बयान के हवाले से कहा, “चालू वर्ष तक भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी उद्योग लगभग 110 अरब डॉलर का होने का अनुमान है और 2029 तक यह 31 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ लगभग 420 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।”
भाषा अनुराग अजय
अजय