भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक एक करोड़ इकाई का होगा : गडकरी

भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक एक करोड़ इकाई का होगा : गडकरी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 02:58 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 02:58 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक एक करोड़ इकाई सालाना बिक्री के आंकड़े को छू लेगा और इससे पांच करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत भविष्य में दुनिया का शीर्ष वाहन विनिर्माण केंद्र बन जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार 2030 तक एक करोड़ इकाई सालाना तक पहुंच सकता है और इससे पांच करोड़ नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।”

मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय ईवी बाजार की क्षमता 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। एक अनुमान के मुताबिक, ईवी वित्तपोषण बाजार का आकार चार लाख करोड़ रुपये है।

उन्होंने यह भी कहा कि लिथियम-आयन बैटरियों की लागत में और कमी आने की उम्मीद है, जिससे किफायत में मदद मिलेगी और इस प्रकार बड़े पैमाने पर इसकी स्वीकार्यता में तेजी आएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

अजय