Tata Punch Price
नई दिल्ली। टाटा की माइक्रो SUV Tata Punch 18 अक्टूबर को लॉन्च होनी वाली है। टाटा ने हालांकि इसकी कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया है और लॉन्चिंग के दिन ही यह सामने आएगा। लॉन्च से पहले ही Tata Punch के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है।
पढ़ें- दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों पर हमला, 4 लोगों की मौत, हसीना ने कहा ‘हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा’
TATA मोटर्स ने घोषणा की कि पंच भारत की सबसे सुरक्षित कार भी है। इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है।
पढ़ें- भुखमरी में भारत की स्थिति चिंताजनक, वैश्विक सूचकांक में 101 नंबर पर, पाकिस्तान से भी खराब हालत
टाटा मोटर्स की तरफ से बताया गया कि उसकी आने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी PUNCH को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में सुरक्षा के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है। एनकैप वैश्विक स्तर पर वाहनों को सुरक्षा मान्यता देने वाला समूह है, जो दुर्घटना की स्थिति में कई पहलुओं के आधार पर वाहनों की सुरक्षा को लेकर रेटिंग देता है।
पढ़ें- Sarkari Naukri, ग्रामीण विकास विभाग में 400 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग जहां सबसे अच्छी होती है, वही शून्य स्टार की रेटिंग वाहन की सुरक्षा की नजर से सबसे खराब मानी जाती है। टाटा मोटर्स ने कहा कि टाटा पंच को 18 अक्टूबर को घरेलू बाजार में उतारा जाएगा और उसे बच्चों की सुरक्षा की लिहाज से चार स्टार रेटिंग मिली है।
पढ़ें- प्लेन के अंदर ‘लोकल ट्रेन’ जैसा नजारा, महिला ने किया ऐसा काम.. ताली पीटने लगे पैसेंजर
टाटा मोटर्स की टाटा पंच एनकैप क्रैश जांच में पांच स्टार रेटिंग हासिल करने वाली उसकी तीसरी गाड़ी है। इससे पहले टाटा Altroz को जनवरी, 2020 और Nexon को दिसंबर 2018 में पांच स्टार रेटिंग मिली थी। Tata Punch की बुकिंग बीते 4 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। आप इसे 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं.