नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान भारत का कोयला आयात 11.4 प्रतिशत बढ़कर 12.11 करोड़ टन हो गया।
देश ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10.87 करोड़ टन कोयले का आयात किया था।
ई-कॉमर्स मंच ‘एमजंक्शन’ के आंकड़ों के मुताबिक, ‘‘अप्रैल-अगस्त, 2024 के दौरान कुल कोयला और कोक आयात 12.11 करोड़ टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान आयात किए गए 10.87 करोड़ टन से लगभग 11.4 प्रतिशत अधिक है।”
अगस्त में कोयले का आयात एक साल पहले के 1.96 करोड़ टन से 5.4 प्रतिशत बढ़कर 2.07 करोड़ टन हो गया।
अगस्त, 2024 में कुल आयात में गैर-कोकिंग कोयले का आयात सालाना आधार पर 1.18 करोड़ टन से बढ़कर 1.30 करोड़ टन रहा। कोकिंग कोयले का आयात 46.2 लाख टन से घटकर 45.3 लाख टन रह गया।
इस साल अप्रैल-अगस्त के दौरान, गैर-कोकिंग कोयले का आयात 7.86 करोड़ टन था। कोकिंग कोयले का आयात 2.47 करोड़ टन रहा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय