भारतीय नियामकों ने उम्दा काम किया, व्यवस्था को पारदर्शी बनाया: सीतारमण

भारतीय नियामकों ने उम्दा काम किया, व्यवस्था को पारदर्शी बनाया: सीतारमण

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 07:38 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 07:38 PM IST

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वैश्विक स्तर का उम्दा काम करने और प्रणाली में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए देश के वित्तीय क्षेत्र के नियामकों की सराहना की।

सीतारमण ने कहा कि वह नियामकों पर सवाल उठाने या उनकी आलोचना करने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनके योगदान को भी ध्यान रखने की जरूरत है।

वित्त मंत्री ने यहां ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस बेस्ट बैंक अवार्ड्स’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में लोगों से सेबी मामले में टिप्पणी करने से पहले तथ्यों पर गौर करने को कहा।

भाषा रमण अजय

अजय