भारतीय रियल एस्टेट में जून तिमाही में संस्थागत निवेश 20 प्रतिशत बढ़ाः कोलियर्स

भारतीय रियल एस्टेट में जून तिमाही में संस्थागत निवेश 20 प्रतिशत बढ़ाः कोलियर्स

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 08:08 PM IST

(फाइल तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) गोदामों और आवासीय परियोजनाओं में अधिक निवेश आने से अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 2.52 अरब डॉलर हो गया। बुधवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 252.85 करोड़ डॉलर रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के 210.64 करोड़ डॉलर से 20 प्रतिशत अधिक है।

आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में कार्यालय संपत्तियों में निवेश 190.02 करोड़ डॉलर से 83 प्रतिशत घटकर सिर्फ 32.96 करोड़ डॉलर रहा।

हालांकि, आवासीय क्षेत्र में संस्थागत निवेश 7.23 करोड़ डॉलर से कई गुना बढ़कर 54.35 करोड़ डॉलर हो गया। इस अवधि में औद्योगिक और गोदाम परियोजनाओं में संस्थागत निवेश भी एक साल पहले के 13.39 करोड़ डॉलर से 11 गुना बढ़कर 153.31 करोड़ डॉलर हो गया।

अप्रैल-जून अवधि में 81 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ विदेशी निवेशकों ने रियल एस्टेट निवेश को रफ्तार देने का काम किया। घरेलू निवेशकों ने भी इस तिमाही में 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया जो एक साल पहले की अवधि से लगभग तीन गुना है।

बीती तिमाही में बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट ने कुल मिलाकर लगभग 23 प्रतिशत निवेश आकर्षित किया।

कोलियर्स इंडिया ने कहा, ‘बेहतर गुणवत्ता वाली परिसंपत्तियों और विकसित आपूर्ति शृंखला मॉडल की बढ़ती मांग के बीच इस क्षेत्र में निवेशकों का विश्वास काफी बढ़ा है। स्वस्थ मांग के साथ वैश्विक और घरेलू निवेशक औद्योगिक एवं गोदाम परिसंपत्तियों के एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने जा रहे हैं।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण