इंडियन ओवरसीज बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 633 करोड़ रुपये

इंडियन ओवरसीज बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 633 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 08:40 PM IST

चेन्नई, 22 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 26.60 प्रतिशत बढ़कर 633 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 500 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक की कुल आय जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में 21.54 प्रतिशत बढ़कर 7,568 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,227 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 20.48 प्रतिशत बढ़कर 6,535 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,424 करोड़ रुपये थी।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य रूप से आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ब्याज आय के साथ-साथ गैर-ब्याज आय और व्यय को हम कुछ हद तक नियंत्रित करने में सक्षम रहे है।’’

बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) आलोच्य तिमाही में 2.89 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 7.13 प्रतिशत था। वहीं शुद्ध एनपीए जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 0.51 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.44 प्रतिशत था।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने 5,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने का मंजूरी दी है। हम इस साल पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये पूंजी जुटा सकते हैं। इसके बाद, भारत सरकार की हिस्सेदारी 10 से 12 प्रतिशत कम हो सकती है।’’

भाषा रमण अजय

अजय