इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 108.32 करोड़ रुपये

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 108.32 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 06:32 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 06:32 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) बिजली कारोबार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में बढ़कर 108.32 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

आईईएक्स ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 86.46 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 167.76 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 132.97 करोड़ रुपये थी।

बयान के अनुसार, आईईएक्स मंच पर दूसरी तिमाही में कारोबार की कुल मात्रा 38.2 प्रतिशत बढ़कर 36.7 अरब यूनिट रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 26.5 अरब यूनिट थी।

कुल कारोबार मात्रा में बिजली की हिस्सेदारी 30.4 अरब यूनिट जबकि कारोबार वाले प्रमाणपत्रों की मात्रा 6.3 अरब यूनिट रही।

भाषा रमण अजय

अजय