इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये पर |

इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये पर

इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  July 29, 2024 / 03:30 PM IST, Published Date : July 29, 2024/3:30 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये हो गया है।

चेन्नई स्थित इस बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,709 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। खराब कर्ज में कमी से बैंक के नतीजे बेहतर रहे हैं।

इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 16,945 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 14,759 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 13,049 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,039 करोड़ रुपये हो गई।

परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मामले में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 30 जून, 2024 तक कुल कर्ज पर 3.77 प्रतिशत थीं। यह आंकड़ा एक साल पहले 5.47 प्रतिशत था।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.70 प्रतिशत से घटकर 0.39 प्रतिशत पर आ गया।

एनपीए घटने के कारण खराब कर्ज के लिए प्रावधान एक साल पहले की इसी तिमाही के 930 करोड़ रुपये से घटकर 896 करोड़ रुपये रह गया।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 30 जून, 2023 को 15.78 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 16.47 प्रतिशत हो गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)