भारतीय विमानन कंपनियां शीतकालीन सत्र में 25,007 साप्ताहिक उड़ानें करेंगी संचालित

भारतीय विमानन कंपनियां शीतकालीन सत्र में 25,007 साप्ताहिक उड़ानें करेंगी संचालित

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 11:48 AM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 11:48 AM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में 124 हवाई अड्डों से हर सप्ताह 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी। विमानन नियामक डीजीसीए ने यह जानकारी दी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, ग्रीष्मकालीन सत्र में 125 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 24,275 उड़ाने संचालि की गई थीं। शीतकालीन सत्र में संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या इनसे तीन प्रतिशत अधिक हैं। शीतकालीन सत्र 2023 की तुलना में उड़ानों की संख्या में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

शीतकालीन सत्र 27 अक्टूबर 2024 से 29 मार्च 2025 तक है।

डीजीसीए ने बृहस्पतिवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ इन 124 हवाई अड्डों में से पुदुच्चेरी हवाई अड्डे को अनुसूचित विमानन कंपनियों द्वारा प्रस्तावित किया गया, जबकि पाक्योंग तथा तेजपुर हवाई अड्डे को शीतकालीन अनुसूची 2024 से निकाल दिया गया है।’’

शीतकालीन सत्र में 124 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 25,007 उड़ाने रवाना होंगी।

भाषा निहारिका

निहारिका