इंडियाफर्स्ट लाइफ ने ऋषभ गांधी को प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त किया

इंडियाफर्स्ट लाइफ ने ऋषभ गांधी को प्रबंध निदेशक, सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 05:33 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) बीमा कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने ऋषभ गांधी को कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गांधी ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया।

ऋषभ पहले इंडियाफर्स्ट लाइफ के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी (डिप्टी सीईओ) थे। कंपनी में ऋषभ ने विशाखा आर.एम. की जगह ली है जो 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त हो गईं।

इंडियाफर्स्ट लाइफ के चेयरपर्सन देबदत्त चंद ने कहा, ‘‘ ऋषभ गांधी एक अनुभवी पेशेवर हैं। उद्योग से संबंधित उनका गहन ज्ञान और ग्राहकों को सबसे पहले तरजीह देने की उनकी समझदारी की वजह से वे कंपनी के वृद्धि के सफर एक मजबूत हिस्सा होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पूरा यकीन है कि ऋषभ गांधी इंडियाफर्स्ट लाइफ की वृद्धि अगले स्तर तक ले जाने और 2047 तक ‘सभी के लिए बीमा’ को एक हकीकत बनाने की दिशा में अहम योगदान देंगे।’’

गांधी ने कहा, ‘‘ मैं इंडियाफर्स्ट लाइफ के एमडी और सीईओ की भूमिका निभाने का मौका पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं..।’’

ऋषभ के पास बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) उद्योग में तरकीबन तीन दशकों का अनुभव है।

भाषा निहारिका रमण

रमण