भारत एआई से सृजित होने वाली नई नौकरियों से लाभ उठाने को अच्छी स्थिति में: मेटा इंडिया

भारत एआई से सृजित होने वाली नई नौकरियों से लाभ उठाने को अच्छी स्थिति में: मेटा इंडिया

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 05:34 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 05:34 PM IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) भारत कृत्रिम मेधा (एआई) की वजह से आने वाली नई नौकरियों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने यह उम्मीद जताई है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि उनका पक्का भरोसा है कि एआई अब भारत के लिए नए अवसरों के रास्ते खोलेगा।

देवनाथन ने एआई और नौकरियों पर इसके प्रभाव के बारे में चल रही बहस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत एआई के साथ आने वाली नयी नौकरियों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।’’

उन्होंने कहा कि नौकरियों की प्रकृति बदल सकती है, हालांकि इससे नई तरह की नौकरियां तैयार होंगी।

उन्होंने कहा कि एआई के चलते नयी चीजें सामने आ सकती हैं… और यह एक देश के रूप में हमारे लिए नए अवसरों के रास्ते खोलेगा।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय