भारत, अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता, पारस्पर लाभकारी मुद्दों पर चर्चा हुई: वाणिज्य सचिव

भारत, अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता, पारस्पर लाभकारी मुद्दों पर चर्चा हुई: वाणिज्य सचिव

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए परस्पर लाभकारी मुद्दों पर सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं। समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार को वर्तमान 200 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जवाबी शुल्क की धमकी से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं को बल मिलने के साथ ही भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के व्यापक ढांचे के तहत इस चुनौती का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश कर रहा है।

बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जो कि… बहु-क्षेत्रीय है, और यह हमारे बीच सभी मुद्दों को पारस्पर संबोधित करेगा। इसलिए, वे सभी चीजें जो दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं, बातचीत का हिस्सा होंगी। ..और हम इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ बहुत सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।”

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इसी महीने अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार वार्ता करने के बाद वाशिंगटन से लौटे हैं।

अपनी सप्ताह भर की यात्रा के दौरान गोयल ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमिसन ग्रीर और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के साथ बातचीत की।

भाषा अनुराग अजय

अजय