भारत भूटान को फिनटेक सहायता और बढ़ाएगा: वित्त मंत्री

भारत भूटान को फिनटेक सहायता और बढ़ाएगा: वित्त मंत्री

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 08:52 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत भूटान को फिनटेक सहायता बढ़ाएगा, क्योंकि पड़ोसी देश में यूपीआई और रुपे कार्ड लोकप्रिय हो रहे हैं।

सीतारमण ने यहां अपने भूटानी समकक्ष ल्योनपो लेके दोरजी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान भूटान के राजा, शाही परिवार के सदस्यों और भूटान के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने विकास और समृद्धि के लिए स्थायी साझेदारी तथा साझा प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में भूटान के समर्थन को स्वीकार किया।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ”वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भूटान में भीम यूपीआई और रुपे कार्ड की व्यापक स्वीकृति का जिक्र किया तथा भारत और भूटान के बीच फिनटेक संपर्क को अधिक मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।”

दोरजी कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय