इंडिया सॉथबी इंटरनेशनल, एएसके प्रॉपर्टी फंड ने 1,000 करोड़ रुपये का कोष बनाया

इंडिया सॉथबी इंटरनेशनल, एएसके प्रॉपर्टी फंड ने 1,000 करोड़ रुपये का कोष बनाया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 03:18 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) एएसके प्रॉपर्टी फंड और इंडिया सॉथबी इंटरनेशनल रियल्टी ने देश के प्रमुख शहरों में लक्जरी आवासीय परियोजनाओं में निवेश के लिए मंगलवार को 1,000 करोड़ रुपये का कोष शुरू करने की घोषणा की।

एएसके प्रॉपर्टी फंड और इंडिया सॉथबी इंटरनेशनल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने भारत के पहले लक्जरी रियल एस्टेट निवेश मंच ‘एएसके क्यूरेटेड लक्जरी एसेट्स फंड’ को पेश करने के लिए एक रणनीतिक सहयोग किया है।

इस कोष का आकार 1,000 करोड़ रुपये इक्विटी का होगा जिसमें 500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प होगा।

इस कोष के सह-प्रायोजक के तौर पर दोनों कंपनियां कोष में समान पूंजी लगाएंगी। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया है कि दोनों सह-प्रायोजक मिलकर कितना निवेश करेंगे।

एएसके प्रॉपर्टी फंड, ब्लैकस्टोन-समर्थित एएसके एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप की रियल एस्टेट निजी इक्विटी इकाई है जबकि इंडिया सॉथबी इंटरनेशनल रियल्टी लक्जरी संपत्तियों के अग्रणी सलाहकारों में से है।

बयान के मुताबिक, यह कोष सेबी के दिशानिर्देशों के अनुरूप संस्थागत और व्यक्तिगत निवेशकों से पूंजी जुटाएगा।

एएसके प्रॉपर्टी फंड के सह-संस्थापक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक अमित भगत ने कहा, ‘‘हम भारत के पहले लक्जरी आवासीय अवसर-केंद्रित कोष को शुरू करने के लिए इंडिया सॉथबी इंटरनेशनल के साथ सहयोग को लेकर उत्साहित हैं।’’

इंडिया सॉथबी इंटरनेशनल रियल्टी के प्रबंध निदेशक अमित गोयल ने कहा, ‘‘हम इस रणनीतिक सहयोग के अनूठे मूल्य प्रस्ताव को लेकर आश्वस्त हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय