सॉफ्टवेयर संचालित वाहनों के लिए भारत सही स्थान: पीटीसी सीईओ

सॉफ्टवेयर संचालित वाहनों के लिए भारत सही स्थान: पीटीसी सीईओ

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 03:37 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 03:37 PM IST

बेंगलुरु, 25 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी पीटीसी के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नील बरुआ ने कहा कि भारतीय मोटर वाहन उद्योग में मंदी के बावजूद परिचालन को प्रबंधित करने और नई विशेषताओं के लिए सॉफ्टवेयर उपयोग करने वाले वाहनों (एसडीवी) के लिए भारत सही जगह है।

पीटीसी फॉक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा जैसे वैश्विक वाहन विनिर्माताओं को उत्पाद विकास संबंधी सॉफ्टवेयर प्रदान करती है। यह अमेरिकी सूचकांक नैस्डैक में सूचीबद्ध वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी है।

बरुआ की फरवरी में सीईओ एवं वैश्विक प्रमुख का पदभार संभालने के बाद से यह पहली भारत यात्रा है जिसके तहत वह बेंगलुरु पहुंचे। पीटीसी के भारत में बेंगलुरु के अलावा पुणे, चेन्नई तथा गुरुग्राम में भी कार्यालय हैं।

बेंगलुरु में बरुआ ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ हमने भारत में एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में शुरुआत की थी, जो देश में सॉफ्टवेयर का उत्पादन करता था….हमने इसका काफी विस्तार किया है। हम इसे और मजबूत करना जारी रखेंगे।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा बाधाओं के बावजूद भारत विश्व अर्थव्यवस्था को सुविधाजनक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

बरुआ ने कहा, ‘‘ पीटीसी इसमें सहयोग देने में भूमिका निभाना चाहती है। मुझे लगता है कि कंपनी की सफलता के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण बात है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी उस प्रवृत्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्साहित है जो आज के दौर में स्वचालन उद्योग को परिभाषित कर रही। वह ‘सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल’ यानी परिचालन को प्रबंधित करने और नई विशेषताओं के लिए सॉफ्टवेयर उपयोग करने वाले वाहन हैं। हम ऐसे मोटर वाहन ब्रांडों के लिए एकीकृत समाधान प्रदान करने को उत्साहित हैं…।’’

बरुआ ने कहा, ‘‘ भारत में हम टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर्स और रॉयल एनफील्ड के साथ काम कर रहे हैं।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

रमण