नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अगले सप्ताह मस्कट यात्रा के दौरान भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रस्तावित समझौते के लिए वार्ता पूरी हो चुकी है, फिर भी ओमान ने कुछ उत्पादों पर अपने बाजार पहुंच प्रस्ताव में संशोधन की मांग की है।
भारत और ओमान ने 14 जनवरी को समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता की थी, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) के 11वें सत्र के लिए पश्चिम एशियाई देश की यात्रा पर जा रहे हैं। दो दिन की बैठक 27 जनवरी से शुरू होगी।
अधिकारी ने बताया कि बैठक में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों और प्रस्तावित एफटीए पर चर्चा हो सकती है।
भाषा
योगेश अजय
अजय