भारत के पास सेमीकंडक्टर उद्योग में वैश्विक खिलाड़ी बनने की क्षमता: आईटी सचिव

भारत के पास सेमीकंडक्टर उद्योग में वैश्विक खिलाड़ी बनने की क्षमता: आईटी सचिव

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 06:55 PM IST

चेन्नई, छह जुलाई (भाषा) भारत के पास सेमीकंडक्टर उद्योग में वैश्विक खिलाड़ी बनने के लिए प्रतिभा और गहन विशेषज्ञता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने शनिवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग देश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

उन्होंने कहा कि सरकार सेमीकंडक्टर बनाने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने में उद्योगों की मदद कर रही है।

कृष्णन ने यहां फैबलेस सेमीकंडक्टर फर्म आईवीपी सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड के एक कार्यक्रम में यह बात कही।

वैश्विक प्रबंधन परामर्श फर्म मैकिन्से ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया भर में सेमीकंडक्टर उद्योग का आकार बढ़कर 1,000 अरब डॉलर का हो सकता है।

भारत तेजी से इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे बड़े बाजारों में बन रहा है।

कृष्णन ने कहा, ”सेमीकंडक्टर उद्योग देश के लिए महत्वपूर्ण है और भारत में वैश्विक खिलाड़ी बनने के लिए प्रतिभा और गहन विशेषज्ञता है। सरकार सेमीकंडक्टर बनाने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने में उद्योग की मदद कर रही है।”

उन्होंने कहा, ”मैं आईवीपी सेमीकंडक्टर को भारतीय फैबलेस चिप कंपनी बनाने के लिए बधाई देना चाहूंगा।”

उन्होंने कहा कि आईवीपी सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड वेफर फैब में विनिर्माण क्षमता को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय