भारत के नागर विमानन क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं: जीई एयरोस्पेस के सीईओ

भारत के नागर विमानन क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं: जीई एयरोस्पेस के सीईओ

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 02:12 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 02:12 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) जीई एयरोस्पेस दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम राय ने सोमवार को कहा कि भारत के नागर विमानन क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं और कंपनी देश में अवसरों को लेकर उत्साहित है।

राष्ट्रीय राजधानी में एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 ‘द इंडिया सेंचुरी’ में राय ने कहा, ‘‘ भारत विमानन क्षेत्र को जो कुछ दे सकता है, उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा कि नागर विमानन क्षेत्र के वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।

इंजन विनिर्माता कंपनी एयर इंडिया को उसके विमानों के लिए इंजन की आपूर्ति कर रही है।

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है। भारतीय विमानन कंपनियां वर्तमान में करीब 800 विमानों का परिचालन कर रही हैं और 1,200 से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया गया है।

राय ने कहा कि कंपनी एक ऐसे ‘डिजाइन’ पर काम कर रही है जिससे उसके विमान इंजन 20 प्रतिशत अधिक बेहतर हो जाएंगे।

भाषा निहारिका

निहारिका