भारत-यूरोपीय संबंध मूल्यों, रणनीतिक हितों से प्रेरित: एफईबीआई अध्यक्ष

भारत-यूरोपीय संबंध मूल्यों, रणनीतिक हितों से प्रेरित: एफईबीआई अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 10:03 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 10:03 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) फेडरेशन ऑफ यूरोपियन बिजनेस इन इंडिया (एफईबीआई) के अध्यक्ष रेमी मैलार्ड ने शुक्रवार को कहा कि भारत-यूरोपीय संबंध मूल्यों और रणनीतिक हितों के मिलने से प्रेरित हैं।

उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों पक्षों के लिए एक-दूसरे के और भी करीब आने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि एफईबीआई निवेश संरक्षण, सीमा शुल्क और लॉजिस्टिक, सार्वजनिक खरीद और बौद्धिक संपदा जैसे मुद्दों पर पैरोकारी बढ़ाएगा। संगठन ने कराधान और गैर-शुल्क बाधाओं पर दो परामर्श पत्र पहले ही जारी किए हैं।

एफईबीआई के आधिकारिक शुभारंभ के अवसर पर आयोजित समारोह में मैलार्ड ने कहा कि भारत में परिचालन करने वाली यूरोपीय संघ की कंपनियां 17 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां देती हैं और आगे बहुत कुछ किया जा सकता है। वह एयरबस इंडिया के अध्यक्ष और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक भी हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय