Liquor Price Latest Update: नई दिल्ली। अगर आप भी मदिरा प्रेमी हैं तो ये खबर आपका दिल खुश करने वाली है। भारत में शराब का कंजप्शन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कई देसी ब्रांड तो पॉपुलर हो रही हैं, इंडिया मेड फॉरेन लिकर का भी देश में अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी खुशखरबी सामने आ रही है कि, भारत में जल्द ही विदेशी शराब की कीमत कम होने की उम्मीद है।
100% तक कम हो सकते हैं दाम
यूरोपीय संघ की मांग है कि, भारत विदेशी शराब यानी यूरोप से आने वाली व्हिस्की पर इंपोर्ट ड्यूटी काक कम करे। अभी देश में विदेशी शराब पर 150 फीसदी का टैक्स लगता है। एफटीए के तहत भारत अगले 10 साल में इंपोर्ट ड्यूटी को 150 से 50% तक लाने का लक्ष्य रखा है, जबकि भारत चाहता है कि उसके यहां जो व्हिस्की प्रोड्यूस होती है, उसके यूरोप एक्सपोर्ट के लिए उसका मैच्योरिटी पीरियड घटा दिया जाए। अभी यूरोप में 3 साल पुरानी व्हिस्की के ही इंपोर्ट को मान्यता मिलती है, जबकि ब्रांडी के लिए ये लिमिट 1 साल की है। भारत चाहता है कि व्हिस्की की मैच्योरिटी एज को 3 साल से नीचे लाया जाए।
बता दें कि FTA की शर्तों पर सहमति बनाने के लिए होने वाली ये 5 दिवसीय बैठक 23 सिंतबर से शुरू हो चुकी है। भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर 9वें दौर की बातचीत शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कई वस्तुओं की इंपोर्ट ड्यूटी कम करने, कार्बन टैक्स से राहत देने को लेकर बातचीत होनी है। साथ ही, शराब पर टैक्स कम करना भी बैठक का एक अहम एजेंडा है।
95 प्रतिशत छूट चाहता है भारत
भारत और यूरोप के बीच FTA को लेकर ये बातचीत जून 2022 में करीब 8 साल बाद दोबारा शुरू हुई। उससे पहले 2013 में कई अंतर्विरोधों के चलते ये बातचीत रुक गई थी, जो 2007 में शुरू हुई थी। इस FTA के तहत यूरोप भारत से उसके एक्सपोर्ट किए जाने वाले सामानों में 95% पर टैक्स में छूट चाहता है। इसमें ऑटोमोबाइल और कृषि उत्पाद भी शामिल हैं। वहीं, भारत को अपने मैन्युफैक्चरिंग गुड्स और सर्विस सेक्टर के लिए यूरोप में एक बड़ा मार्केट मिलने की आशंका है।