नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) रक्षा कंपनी भारत डायनामिक्स में सरकार की शेयर बिक्री पेशकश को अच्छी शुरुआत मिली है। संस्थागत निवेशक श्रेणी में इसे 1.40 गुना अभिदान मिला।
सरकार ने भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) में 2.74 करोड़ से अधिक शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा है। इसके लिए प्रति शेयर न्यूनतम 330 रुपये का दाम तय किया है।
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने ट्वीट किया, ‘‘बीडीएल में सरकार के 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली। गैर-खुदरा निवेशक श्रेणी में इसे 1.40 गुना अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों को कल बोली लगाने का मौका मिलेगा। उन्हें प्रति शेयर 20 रुपये की छूट मिलेगी। सरकार ने जरूरत पड़ने पर अधिक शेयर बिक्री पेशकश के लिए रखे जाने (ग्रीन शू) के विकल्प को अपनाने का निर्णय किया है।’’
चालू वित्त वर्ष में यह सरकार की दूसरी बिक्री पेशकश है। 2020-21 में सरकार ने विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
भाषा शरद मनोहर
मनोहर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)