नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) इंडिया सीमेंट लि. को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 116.52 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी ने मंगलवार यह जानकारी दी।
इंडिया सीमेंट लि. ने कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.58 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक ने 24 दिसंबर, 2024 को 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही में एकीकृत परिचालन राजस्व 940.81 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,113.06 करोड़ रुपये था।
इंडिया सीमेंट ने कहा कि उसने 584.23 करोड़ रुपये के निवेश उत्पाद तीसरी तिमाही में बेचे। इससे कंपनी को लाभ हुआ।
तिमाही के दौरान कुल व्यय बढ़कर 1,259.53 करोड़ रुपये हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,182.70 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश रमण
रमण