भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण खनिजों, उनके प्रसंस्करण में सहयोग बढ़ाने पर विचार

भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण खनिजों, उनके प्रसंस्करण में सहयोग बढ़ाने पर विचार

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 03:48 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया बैटरी उत्पादन के अलावा महत्वपूर्ण खनिजों और उनके प्रसंस्करण में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोमवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने एक अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और इसे एक व्यापक समझौते में विस्तारित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

वाणिज्य सचिव ने यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के संबंध में आयोजित एक सम्मेलन में कहा, ”हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि बैटरी उत्पादन, खनिज उत्पादन, खनिज प्रसंस्करण और वाहन विनिर्माण के मामले में अपनी (भारत और ऑस्ट्रेलिया) अर्थव्यवस्थाओं को कैसे जोड़ सकते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं और चार्जिंग अवसंरचना को बढ़ावा देने जैसे इससे जुड़े परिवेश को मजबूत किया है।

कार्यक्रम में भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम ने कहा कि उनके पास विशाल खनिज और ऊर्जा संसाधन हैं जो ‘मेक इन इंडिया’ का समर्थन कर सकते हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण