भारत ने भूटान से एमआईपी शर्त के बिना ताजा सुपारी के आयात की अनुमति दी

भारत ने भूटान से एमआईपी शर्त के बिना ताजा सुपारी के आयात की अनुमति दी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 06:01 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) भारत ने भूटान से हतिसार (ओडिशा) और दरंगा (असम) के भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों (एलसीएस) के माध्यम से भी न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त के बिना ताजा (हरी) सुपारी के आयात की अनुमति दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी।

सितंबर, 2022 में सरकार ने हर साल भूटान से न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) शर्त के बिना 17,000 टन हरी सुपारी के आयात की अनुमति दी थी।

वर्ष 2017 में, सरकार ने घरेलू किसानों की सुरक्षा के लिए 251 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से एमआईपी लगाया। वर्ष 2018 में, 251 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक कीमत होने पर किसी भी रूप में सुपारी के आयात की अनुमति दी गई थी।

डीजीएफटी ने कहा, ‘‘मौजूदा दो बंदरगाहों के अलावा, भूटान से न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त के बिना 17,000 टन ताजा (हरी) सुपारी के आयात को एलसीएस हतिसार और एलसीएस दर्रांगा के माध्यम से भी अनुमति दी जाएगी।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय