भारत, अफ्रीका को अगले सात साल में 200 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य रखना चाहिए: गोयल

भारत, अफ्रीका को अगले सात साल में 200 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य रखना चाहिए: गोयल

भारत, अफ्रीका को अगले सात साल में 200 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य रखना चाहिए: गोयल
Modified Date: August 21, 2024 / 06:02 pm IST
Published Date: August 21, 2024 6:02 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं। दोनों क्षेत्र अगले सात साल में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 200 अरब डॉलर तक पहुंचाने पर विचार कर सकते हैं।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन में गोयल ने कहा कि कृषि, औषधि, खनन, पर्यटन, मोटर वाहन, महत्वपूर्ण खनिज तथा अक्षय ऊर्जा प्रमुख क्षेत्र हैं जहां दोनों पक्ष सहयोग कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस संबंध को अगले स्तर तक ले जाने के लिए सहयोग तथा समन्वय के इन छह क्षेत्रों का सुझाव देना चाहूंगा। ’’

 ⁠

गोयल ने कहा, ‘‘ क्या हम अपने व्यापार को दोगुना करने पर विचार कर सकते हैं। अभी तक केवल कुछ ही अफ्रीकी देश हैं जो भारत के साथ व्यापार करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कम से कम 33 देश भारत की ‘ड्यूटी फ्री टैरिफ प्रेफरेंस’ (डीएफटीपी) योजना का लाभ नहीं लेते हैं।

गोयल ने कहा, ‘‘ क्या हम इस साझेदारी का लाभ अधिक से अधिक देशों को दिला सकते हैं और भारत तथा अफ्रीका के बीच व्यापार को 100 अरब डॉलर से बढ़ाकर 200 अरब डॉलर करने का मानक स्थापित कर सकते हैं। मेरा मानना ​​है कि हमें इसे सात वर्षों में पूरा करने पर विचार करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अवसर मौजूद हैं, क्योंकि अफ्रीकी देशों को बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य और वित्तीय समावेश की जरूरते पूरी करने में भारत मदद कर सकता है।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) और स्टार्टअप परिवेश में सहयोग बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में