भारत सोनी के गेमिंग कारोबार के लिए अच्छे अवसर वाला बाजार: प्रबंध निदेशक

भारत सोनी के गेमिंग कारोबार के लिए अच्छे अवसर वाला बाजार: प्रबंध निदेशक

  •  
  • Publish Date - November 10, 2024 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 10, 2024 / 01:02 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी के गेमिंग कारोबार के लिए भारत अच्छे अवसर वाले बाजार के रूप में उभर रहा है। भारत में कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील नय्यर ने यह बात कही।

कंपनी ने प्लेस्टेशन 5 और इसके सॉफ्टवेयर उपकरणों के मजबूत प्रदर्शन के साथ वित्त वर्ष 2023-24 में गेमिंग कारोबार में जोरदार वृद्धि दर्ज की है।

नय्यर ने कहा कि सोनी इंडिया के प्लेस्टेशन का यहां लगभग 95 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ कंसोल ऑपरेटिंग गेमिंग सिस्टम बाजार में प्रभुत्व है। कंपनी ने इस खंड में अपने राजस्व को वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग दोगुना कर दिया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि उच्च आधार के कारण अब वृद्धि दर में नरमी का अनुमान है।

सोनी इंडिया के प्रबंधन निदेशक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”अब, आधार बहुत ऊंचा है, क्योंकि हमने पिछले साल लगभग दोगुना कारोबार हासिल किया था। इसलिए इस साल, हमारा अनुमान मामूली वृद्धि का है। हम देश में गेमिंग कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें सॉफ्टवेयर विकास और बाह्य उपकरण शामिल हैं।”

सोनी इंडिया ने पिछले सप्ताह अपना वार्षिक रिटर्न दाखिल किया, जिसमें बताया गया कि उसके ‘अन्य व्यवसाय’ खंड में 50.1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इसमें गेमिंग और बी2बी व्यवसाय शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रूप से गेमिंग व्यवसाय का योगदान है। प्लेस्टेशन 5 और सॉफ्टवेयर उपकरणों सबने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

उन्होंने आगे कहा कि भारत अब सोनी के लिए गेमिंग का एक बहुत अच्छा बाजार बन रहा है और गेमिंग व्यवसाय के लिए कंपनी के पास एक बहुत मजबूत ब्रांड है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय