Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में आया उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड और सिल्वर

Gold Silver Price: अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज के ताजा दामों पर एक बार जरूर नजर डाल लें।

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 02:44 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 02:44 PM IST

Gold-Silver Price: नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग जमकर सोना-चांदी खरीद रहे हैं। वहीं अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज के ताजा दामों पर एक बार जरूर नजर डाल लें। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानि 28 फरवरी 2024 को सोने और चांदी के दामों में उछाल आई है।

Read more: Teacher Drunk Video Viral: नप गए शराबी शिक्षक, मूछों पर ताव रखकर महिला टीचर के सामने पी रहा था शराब, कहा था जो करना है कर लें… 

इतने रुपए में आई सोने चांदी के दामों में उछाल

बता दें कि आज जहां फरवरी के आखिरी दिन सोना मात्र 60 रुपए महंगा हुआ तो वहीं चांदी के दाम 1770 रुपए बढ़ गए। इसके बाद भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर 57,255 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,460 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत फिलहाल 70,960 रुपए प्रति किग्रा चल रही है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें

राजधानी दिल्ली में बढ़ोतरी के बाद 22 कैरेट वाला सोना 57,053 और 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 62,240 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि चांदी का भाव आज 1800 रुपए चढ़कर 70,740 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 57,154 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,350 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। चांदी की कीमत मायानगरी में 1800 रुपए चढ़कर 70,860 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई है।

Read more: PCC Chief Deepak Baij Statement: ‘हिम्मत है तो सभी 9 सांसदों को लड़ाओ…’, PCC चीफ दीपक बैज ने BJP को दी खुली चुनौती… 

Gold-Silver Price: कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 57,063 रुपए प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 62,250 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा है। जबकि चांदी की कीमत यहां 70,750 रुपए प्रति किग्रा हो गई है। चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 57,310 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,520 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि चांदी का भाव यहां 71,050 रुपए प्रति किग्रा हो गया है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें