बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं आयकर फाइलिंग, जीएसटीएन पोर्टल: इंफोसिस सीईओ

बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं आयकर फाइलिंग, जीएसटीएन पोर्टल: इंफोसिस सीईओ

बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं आयकर फाइलिंग, जीएसटीएन पोर्टल: इंफोसिस सीईओ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: August 15, 2022 3:00 pm IST

बेंगलुरू, 15 अगस्त (भाषा) इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख ने कहा है कि आयकर रिटर्न पोर्टल और जीएसटी नेटवर्क पोर्टल काफी अच्छी तरह से काम कर रहे हैं तथा दोनों प्रणाली प्रभावी ढंग से चल रहे हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने ही इन दोनों पोर्टल को तैयार किया हैं और वह इन पोर्टल के लिए प्रौद्योगिकी संबंधी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी भी है।

पारेख ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में जीएसटी का उच्च संग्रह और 31 जुलाई की निर्धारित समय सीमा के भीतर 5.8 करोड़ आयकर रिटर्न भरे जाने का जिक्र किया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इन दोनों पोर्टल का सरकार के डिजिटल कार्यक्रम से एक बड़ा सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है और आईटीआर आराम से भरी गई है।

आयकर रिटर्न भरने और जीएसटीएन पोर्टल के बारे में पूछे जाने पर पारेख ने कहा, ‘इस समय ये पोर्टल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’

उल्लेखनीय है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने वाला पोर्टल पिछले साल सात जून को शुरू हुआ था। इसके शुरू होने के बाद ही उपयोगकर्ताओं को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा था।

यह पूछे जाने पर कि क्या खामियों को निपटा लिया गया है, पारेख ने कहा कि सभी दिक्कतों को सुलझा लिया गया है।

भाषा जतिन रमण

रमण


लेखक के बारे में