कर चोरी मामले में ट्रू-कॉलर इंडिया के कार्यालयों पर आयकर विभाग की ‘छापेमारी’

कर चोरी मामले में ट्रू-कॉलर इंडिया के कार्यालयों पर आयकर विभाग की ‘छापेमारी’

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कर अपवंचना के मामले में वैश्विक कॉलर आईडी मंच ट्रू-कॉलर के कार्यालयों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

स्टॉकहोम मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है।

कर अधिकारियों ने कहा कि तलाशी का उद्देश्य ट्रांसफर प्राइसिंग (टीपी) मुद्दों सहित कर चोरी के कुछ आरोपों के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करना और दस्तावेजों की जांच करना था।

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ट्रू-कॉलर के भारत में बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम में कार्यालय हैं।

कंपनी ने एक सार्वजनिक बयान में कहा, “सात नवंबर बृहस्पतिवार को ट्रू-कॉलर इंडिया के कार्यालयों में भारतीय कर अधिकारियों ने निरीक्षण किया।”

कंपनी ने कहा, “ट्रू-कॉलर वर्तमान में अपने कार्यालयों में अधिकारियों की पूरी तरह से सहायता कर रही है। यह बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ और ट्रू-कॉलर वर्तमान में कर विभाग से आधिकारिक पुष्टि और संचार की प्रतीक्षा कर रही है।”

कंपनी ने कहा कि यह कोई असामान्य बात नहीं है और वह ट्रू-कॉलर संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगी।

स्वीडन की कंपनी ने कहा कि कराधान के संबंध में एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी के रूप में हमारा व्यवहार पूरी तरह से पारदर्शी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय